November 7, 2024

मणिपुर हिंसा : महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

कोरबा (पाली)। मणिपुर में आदिवासियों पर हो रहे हमले, उत्पीड़न, अत्याचार और महिलाओं से दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं के विरोध में पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पत्रिका खुरसेंगा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए घटनाओं की निंदा की। पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार पर विफलता के आरोप लगाए और इस्तीफे की मांग की। घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाने पर जमकर कोसा। राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए आदिवासियों विशेषकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने और कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर, पार्षद सावित्री श्रीवास, एल्डरमैन चमेली सोनी, शीलवंत लाल, गजेंद्र सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह सहित कांग्रेस के विभिन्न घटक इकाई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the word