दीपका के सागर चौधरी का आईआईटी जोधपुर में हुआ चयन
0 परिवार में हर्ष का माहौल
कोरबा (गेवरा दीपका)। दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ फोरमैन इंचार्ज गौरी शंकर के होनहार व प्रतिभाशाली सुपुत्र सागर रत्न चौधरी का सामान्य वर्ग से देश के नामांकित एवं अग्रणी शिक्षा संस्थान आईआईटी जोधपुर में चयन हुआ है ।
सागर को आईआईटी में कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ब्रांच मिला है। जहां पूरे देश में उसने 3000 रैंक लाकर एवं जेईई मेंस में उसने 99.81 प्रतिशत तथा 12वीं में 93.6 फीसदी अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित कर अपनी प्रतिभा साबित किया है। सागर शुरू से ही होनहार एवं मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई डीपीएस एनटीपीसी कोरबा में आठवीं तक हुई। उसके बाद कोटा राजस्थान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल में की। एएलएलईएन से कोचिंग कर पहली बार में जेईई एडवांस में अच्छे नंबर लाकर प्रतिभाशाली छात्र सागर रत्न चौधरी ने पूरे परिवार समेत कोरबा को गौरवान्वित किया है। 31 जुलाई को आईआईटी जोधपुर में नामांकन होना है, जहां 3 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर की क्लास भी प्रारंभ हो जाएगी। सागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत गुरुजनों को दिया है।
0 पिता ने कहा, अथक मेहनत और समपर्ण का मिला बेहतर परिणाम
छात्र सागर के पिता गौरीशंकर ने बताया कि अथक मेहनत और प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, जिसे सागर ने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से कर दिखाया। गौरीशंकर ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी है। छात्र के अभिभावकों को सही समय में मॉनिटरिंग की सतत् आवश्यकता होती है।