December 23, 2024

बोईदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के जोन स्तरीय स्पर्धा का समापन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत बोईदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जोन स्तरीय खेल का समापन हुआ। जोन के लगभग 6 गांव के लोगों ने खेल में भाग लेकर खेल का आनंद उठाया। इसमें 0 से 18 कबड्डी में प्रथम बोईदा, द्वितीय कासियाडीह, तृतीय सिरली और 18 से 40 वर्ष पुरुष कबड्डी में प्रथम बोईदा, द्वितीय कासियाडीह, तृतीय मुरली रहा।
सोमवार को खेल समापन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के महामंत्री कौशल श्रीवास ने मोमेंटो व मेडल पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीवास ने कहा निश्चित ही हमारी सरकार ने एक ऐसी पहल की है जो हमारे गांव में खेले जाने वाला खेल जो लुप्त होते जा रहा था आज उन खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह काफी सराहनीय है। बच्चों से लेकर युवा इस खेल में भाग ले रहे हैं। आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, राजकुमार मरावी, घासीराम नायक, चित्रपाल श्रीवास, अमन श्रीवास, प्राचार्य लखन लाल बंजारे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शेखर पटेल, निर्मल पटेल, मनीष पटेल सहित समस्त गांव के क्लब अध्यक्षों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Spread the word