December 23, 2024

डीएव्ही कोरबा में मनाई गई उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा में भारत के उपन्यास सम्राट, कुशल वक्ता, सफल लेखक, संवेदनशील संपादक तथा रचनाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती सोमवार को मनाई गई।
विद्यालय की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विभिन्न वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मुंशी प्रेमचंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात यजुर्वेद सदन के विद्यार्थियों ने मुंशी प्रेमचंद रचित प्रसिद्ध काव्य पंक्तियां सुनाकर सबको आनंदित कर दिया। इसी कड़ी में कक्षा नवमीं की छात्रा श्रिया रात्रे ने प्रसिद्ध कहानीकार एवं लेखक मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर आधारित एक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन यजुर्वेद सदन प्रभारी सूरज प्रकाश गुप्ता ने किया। विद्यार्थियों में प्रेमचंद साहित्य के प्रति जागरूकता भरने वाले इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त विद्यार्थी तथा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word