राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में जिले के 11 खिलाड़ियों ने लिया भाग, सभी ने जीते मेडल
कोरबा। दुर्ग में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में कोरबा जिला से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण 11 पदक दिलाने में सफल रहे।
पदक जीतने वाले खिलाड़ी छात्रों में स्वर्ण पदक विजेता ईश्कृत कौर छाबड़ा, यशराज खरे, विधि विजयवर्गीय, आर्य सेठी, रजत पदक विजेता पहल अग्रवाल, राजीव जांगड़े, आर्य गौरी सिंह, वीरभद्र प्रकाश पैकरा, जिया सिंह एवं कांस्य पदक विजेता यश कुमार प्रजापति शामिल हैं। कूड़ो एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे ने बताया कि विजयी प्रतिभागी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता, अभिनेता अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर्नामेंट एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी कोरबा के मुख्य कोच प्रेमराज बंजारे व बालको के मुख्य कोच देवशीष कश्यप, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर आदि ने आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है।