October 6, 2024

दूसरे दिन भी जारी रही राशन दुकान संचालकों की हड़ताल

0 खाद्यान्न लेने पहुंचे हितग्रहियों को लौटना पड़ा मायूस
कोरबा।
शासकीय राशन दुकान संचालकों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को दूसरे दिन भी उनका आंदोलन जारी रहा। लगातार दूसरे दिन पीडीएस दुकानों में ताले लटके रहे। खाद्यान्न लेने पहुंचे हितग्राहियों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
जिले के 545 राशन दुकान संचालक कमीशन बढ़ाने समेत 6 मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे दुकानों में ताला लटक रहा है। अगस्त की शुरुआत से राशन का वितरण व ई-केवाईसी का काम भी बंद हो गया है। जिला खाद्य अधिकारी जेके सिंह का कहना है कि राज्य स्तर पर आंदोलन हो रहा है। उनकी मांगें भी शासन स्तर की है। अगस्त के लिए राशन वितरण करने का समय अभी बाकी है। पीडीएस दुकान संचालक संघ के अध्यक्ष विनोद मोदी का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, तब तक दुकानें नहीं खुलेगी। हमारी समस्याओं का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है। प्रमुख मांगों में कमीशन में वृद्धि करने के साथ ही मानदेय व्यवस्था लागू की जाए। त्रुटिपूर्ण राशन कटौती को बंद किया जाए। हितग्राहियों की सूची स्पष्ट रूप से वेबसाइट में दर्ज किया जाए। खाद्यान्न में 3 प्रतिशत तक सूखत की सुविधा मिले। कमीशन की बढ़ी हुई अंतर राशि का भुगतान किया जाए। कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में दिया जाए। 545 राशन दुकानों में 3 लाख 25 हजार से अधिक राशन कार्ड है। जुलाई के राशन का वितरण हो चुका है। राशन कार्डधारियों को पूरे महीने राशन का वितरण किया जाता है, लेकिन संचालकों के हड़ताल से बीपीएल राशन कार्डधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ईकेवाईसी भी समय पर नहीं हो पाएगा। 40 प्रतिशत सदस्यों का केवाईसी बाकी है।

Spread the word