October 6, 2024

आई फ्लू का बढ़ा प्रकोप, आई ड्रॉप की बढ़ी डिमांड

0 शासन अधिकृत सिप्लॉक्स ड्रॉप की कई जगह होने लगी शार्टेज
कोरबा।
आई फ्लू का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर मेडिकल कॉलेज में 350 से अधिक संक्रमित पहुंच चुके हैं, जिसके कारण शासन से अधिकृत सिप्लॉक्स ड्रॉप कई दवा दुकानों में नहीं मिल पा रही है।
जिले के शहरी सहित आसपास के इलाके में आई फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चे, बुजुर्गों से लेकर महिलाएं और युवा सभी आई फ्लू से पीड़ित हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान शहर की दवा दुकानों से आई ड्रॉप का स्टॉक खप रहा है। खासतौर पर शासन से अधिकृत सिप्लॉक्स ड्रॉप की कई जगह शार्टेज होने लगी है। हालात को देखते हुए विभिन्न जिलों के दवा कारोबारियों ने इमरजेंसी में नागपुर स्थित सिप्लॉक्स कंपनी के डिपो से दो दिन पहले ही एक लाख से ज्यादा आई ड्रॉप का आर्डर दिया है। आई फ्लू फैलने के एक-दो दिन बाद ही शासन ने सावधानी और इलाज को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी थी। शासन की ओर से ही आई फ्लू के पीड़ितों के लिए सिप्लॉक्स आई ड्रॉप को अधिकृत किया गया। सरकारी अस्पतालों में तो ये ड्रॉप फ्री दी जा रही है, लेकिन दवा दुकानों से भी इसकी जबरदस्त बिक्री हो रही है। केवल 15 रुपये की एक ड्रॉप होने के कारण लोग आसानी से खरीदकर उपयोग कर रहे हैं।
0 ठीक होने के बाद दोबारा हो रहा आई फ्लू
आमतौर पर आई फ्लू पीड़ित की स्थिति दो से तीन दिन में सुधरने लगती है। इस बार फैला आई फ्लू आठ-आठ दिन लोगों को परेशान कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से लेकर नेत्र विशेषज्ञ भी इसे लेकर हैरान हैं। अस्पतालों में ऐसे केस भी आ रहे हैं कि एक बार आई फ्लू ठीक होने के बाद दूसरी-तीसरी बार भी हो रहा है। यानी ड्रॉप डालना बंद करते ही दोबारा आई फ्लू हो रहा है।

Spread the word