December 23, 2024

गरीब ग्रामीण बच्चों को ई एजुकेशन में मिलेगी सुविधा : मोहितराम

0 मोरगा के पालोटाइन वेलफेयर सेंटर में कंप्यूटर कोचिंग का विधायक केरकेट्टा ने किया उद्घाटन
कोरबा।
जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मोरगा के ग्रामीण व गरीब स्कूली बच्चों को अब मुफ्त में कंप्यूटर प्रशिक्षण मिल सकेगा। आज मोरगा स्थित पालोटाइन वेलफेयर सेंटर में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने किया। पालोटाइन वेलफेयर सेंटर की ओर से एक स्कूल में एक समारोह आयोजित कर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक मोहितराम केरकेट्टा के साथ साथ पूर्व रिटायर्ड डीएसपी टेलिस्फोरे एक्का, तोबिस बेक, विंसेंट लकड़ा, फादर एडवर्ड टोप्पो, फादर सुमन कुमार मिंज, मोरगा के सरपंच, जनपद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

विधायक मोहितराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोरगा के मिशन स्कूल के पालोटाइन वेलफेयर सेंटर की ओर से कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोले जाने से अब ग्रामीण अंचल के गरीब बच्चों को कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी। आज के अधिनिकता के युग मे कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है, जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। ग्रामीण बच्चे अपनी गरीबी के कारण कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने में असहाय होते हैं। इन सभी को देखते हुए मोरगा जैसे वनांचल क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है, ताकि ऐसे गरीब बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपना उज्ज्वल भविष्य गढ़ सकें।

Spread the word