December 23, 2024

ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। उरगा थाना तथा सीमा क्षेत्र में हो रहे ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने चार आरोपी सहित तीन नाबालिग को पकड़ा है। उनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
बीते दिनों थाना उरगा क्षेत्र में ट्रक चालकों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि मोटरसाइकिल में सवार कुछ युवक समूह बनाकर उन्हें डरा धमकाकर नकदी व मोबाइल लूट ले रहे हैं। पुलिस ने भूपेन्द्र मरावी निवासी बक्साही थाना पाली की रिपार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता से पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराया। उनके निर्देशित करने पर उरगा क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात लुटेरों की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर संडैल निवासी दुबराज लहरे को पकड़कर पुछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि अपने साथी अमन साहू पिता प्रेमलाल साहू ढोढ़ीपारा भैंसखटाल, निखिल कश्यप पिता स्व. खगेन्द्र कुमार (19) राताखार, अभिषेक वैष्णव पिता लक्ष्मी प्रसाद (19) गेंदराम के किराये के मकान में चैनपुर थाना दीपका एवं 3 नाबालिग बालकों के साथ मिलकर 2 अगस्त की रात्रि करीबन 1 बजे दो मोटरसाइकिल में सवार होकर मड़वारानी मेन रोड़ में किनारे खड़े ट्रक के दरवाजा को खुलवाकर डरा धमकाकर ड्राइवर व उसके साथी से 2 वीवो एवं पोको कंपनी की मोबाइल तथा 4500 रुपये जो ड्राइवर भुपेन्द्र मरावी के फोन पे में था को आरोपी अमन साहू ने आरोपी दुबराज लहरे के फोन पर भेज दिया और वहां से फरार हो गये। आरोपी दुबराज की निशादेही पर अन्य 3 आरोपी व 3 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बरबसपुर मेन रोड, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में भी लूट व प्रयास करना बताया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर एवं 5 विभिन्न कंपनियों का मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Spread the word