December 23, 2024

नेशनल हाईवे में रफ्तार ने ली 18 मवेशियों की जान

कोरबा। एक तरफ दिन में पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने विचार मंथन किया गया, तो दूसरी ओर इस चर्चा के चंद घंटे बाद ही नेशनल हाईवे में 18 गायों की अकाल मौत हो गई। इससे मवेशियों की सुरक्षा पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं को गौठान पहुंचाने और पशु मालिकों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित करने पाली जनपद में सचिव-सरपंचों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के महज कुछ घंटे बाद ही नेशनल हाईवे फोरलेन पर 18 पशुओं की अकाल मौत हो गई। पाली से कटघोरा नेशनल हाईवे पर चैतमा के पास स्थित ग्राम कपोट के मुख्य हाईवे में बीती रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इसमें 18 मवेशी की मौत हो गई। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि गौठान होने के बाद भी पशुओं को वहां नहीं रखा जाता, जिसके कारण मवेशी सड़कों पर विचरण करते रहते हैं और खेतों में घुस कर फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। कतिपय पशुपालक अपने पशुओं को सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में विचरण के लिए छोड़ देते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद जनपद पंचायत पाली में भी तत्संबंध में सचिवों की बैठक लेकर ऐसे पशुपालकों को पहले समझाइश देने व दोबारा गलती करने पर उनके विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई करने के निर्देश जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी ने दिया। बैठक में सभी सचिव व रोजगार सहायकों को नेशनल हाईवे के किनारे उन स्थानों को चिन्हांकित करने हेतु निर्देशित किया गया जहां पशु विचरण करते हैं।

Spread the word