December 23, 2024

गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्त कराने अनशन जारी

कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने समाज सेवी उमा गोपाल व बंशीदास महंत ने अनशन शुरू कर दिया है। दूसरे दिन भी उनका आंदोलन जारी रहा। सुबह से ही यहां लोग एकत्रित होने लगे। रैली की शक्ल में पंडाल पर पहुंचकर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना व राजकीय गीत के साथ तिरंगा ध्वज फहराकर अनशन शुरू किया गया।

अनशन में डटे लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद दीपका के गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से मुक्त कराने पहले भी आंदोलन हो चुके हैं। इसके बाद भी एसईसीएल दीपका व गेवरा प्रबंधन सहित प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। गौरव पथ मार्ग से स्कूली बच्चे, बाजार, अस्पताल, दीपका के मेन मार्केट से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मार्ग में घटित हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। पिछले कई आंदोलन के दौरान प्रशासन, एसईसीएल आंदोलनकारियों से वैकल्पिक मार्ग पर भारी गाड़ियों का परिचालन किए जाने का आश्वासन देते आ रहा है, लेकिन आश्वासन का कोई ठोस परिणाम नहीं मिल पाया।
समाज सेवी उमा गोपाल व बंशीदास महंत ने बताया कि नगर पालिका परिषद दीपका के गौरव पथ मार्ग के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। इस मार्ग से भारी वाहनों से मुक्ति के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की गई है। क्षेत्र के लोगों सहित अनेक संगठन व पार्टियों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि गौरव पथ मार्ग पर प्रशासन और एसईसीएल सार्थक पहल कर निर्णयात्मक निर्णय नहीं ले लेता तब तक शांतिपूर्ण अनवरत अनशन, धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर एसईसीएल के कोयला खदानों को भी बंद किया जाएगा।

Spread the word