December 23, 2024

पंचायत भवन हरदीबाजार में सरपंच अनुसुइया कंवर ने फहराया तिरंगा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पंचायत भवन हरदीबाजार में आजादी का 77वां स्वातंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरपंच अनुसुइया कंवर ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान पश्चात सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मदनलाल राठौर, नरेश टंडन, जनपद सदस्य अनिल टंडन, विजय जायसवाल, गुड्डा जायसवाल, ईश्वर राठौर, युवराज सिंह कंवर, इंद्रभूषण ओडें, श्रवण रात्रे, शांति लाल टंडन, कांति मधुकर, मिधव राठौर, श्याम रात्रे, सचिव बिसाहू राज, दूज राम टंडन, समारू केंवट, कृष्णा सहित अन्य पंच व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word