December 23, 2024

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने चुनाव घोषण पत्र के लिए सौंपे सुझाव

0 घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल से की मुलाकात
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव की दृष्टि से घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सुझाव पत्र सौंप कर घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु आग्रह किया।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के मार्गदर्शन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी, जिला पदाधिकारी संतोष यादव, जय कमल, कली राम खूंटे, महाबीर चंद्रा आदि ने पाली रेस्ट हाउस में बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर शिक्षक एलबी संवर्ग की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए चर्चा कर ज्ञापन दिया। प्रमुख रूप से चार बिंदुओं शिक्षक एलबी संवर्ग की सेवा गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से कर संपूर्ण लाभ दिया जाए। पुरानी पेंशन की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से की जाए। वन टाइम रिलेक्सेशन से पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन देकर क्रमोन्नति दिया जावे। सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन किया जाए।

Spread the word