एमएससीसी मां शाकम्भरी कोचिंग क्लासेस हरदीबाजार में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मां शाकम्भरी कोचिंग क्लासेस के संस्थापक वीरेंद्र पटेल ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हर्षोउल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मटका फोड़ का आयोजन किया। बच्चों ने आंख में पट्टी बांधकर मटका फोड़ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर स्पर्धा में भाग लिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला मंत्री पंकज ध्रुवा व विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटीसेल कटघोरा विधानसभा प्रभारी बजरंग यादव, भाजयुमो मंडल महामंत्री नरेंद्र अहीर ,संस्था प्रमुख वीरेंद्र पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
पंकज ध्रुवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस हम सभी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के मटके फोड़ का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज यहां मटकी फोड़ स्पर्धा काफी सराहनीय एवं बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रहा। कार्यक्रम में सभी बच्चे जो मटकी फोड़ में भाग लिए हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा पटेल, द्वितीय तुलसी पटेल, तृतीय स्थान साक्षी ध्रुवा व जतिन उपाध्याय ने प्राप्त किया। विजेता सहित सभी प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया। अंत में अतिथियों ने भी मटकी फोड़ में अपनी सहभागिता निभाई।