December 23, 2024

मंडल उपाध्यक्ष राजेश राठौड़ ने राजस्व मंत्री पर लगाया आरोप

कोरबा। भाजपा कोसाबाड़ी मंडल उपाध्यक्ष राजेश राठौड़ ने स्थानीय विधायक जयसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार से पिछड़ा वर्ग काफी आस लगाए बैठा था, लेकिन कोरबा विधायक एवं मंत्री ने इस वर्ग के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया। वर्तमान में उनके द्वारा कार्य किए जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जो गलत है। इस वर्ग के लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। कांग्रेस की सरकार ने पिछड़ा वर्ग के किसी भी समाज के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान यह कहा था कि उनकी सरकार में कोई कुछ परख नहीं है। अधिकारी भी उनकी नहीं सुन रहे थे। इस वजह से कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं जिसे पूर्ण कराया जाएगा, लेकिन कुछ ही दिनों में आचार संहिता लग जाएगी ऐसे में वे तथ्य विहीन बात कह रहे हैं। जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। राठौर ने कहा कि समाज के लोगों को झूठा आश्वासन देने की चाल नहीं चल पाएगी। ऐसे में मंत्री जी को इसका जवाब देना पड़ेगा।

Spread the word