December 23, 2024

कोरबा जिला डी एम एफ में भ्रष्टाचार: एक साल में ही बह गई कॉन्क्रीट की सड़क

कोरबा 29 अगस्त। जिले के करतला विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में सन् 2019 में जिला खनिज न्यास मद के 5 लाख रुपये से निर्मित सीसी सड़क में हुए भ्रष्टाचार की उचित जांच तथा सड़क की बरसात के पूर्व मरम्मत कराने की गुहार लगाते ग्रामीण थक गए। न जांच हुई न मरम्मत और इस बारिश में 5 लाख की सड़क बह गई।
ग्राम पंचायत साजानापी, जनपद पंचायत करतला में विगत वर्ष 2019 में गर्मी के मौसम में ग्राम के मोहल्ला केनाभाठा से गौटियापारा तक का सड़क निर्माण जिला खनिज न्यास मद राशि 5 लाख रूपये से किया गया था। उक्त सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार होने के कारण कुछ महिना में ही उखड़ने लगा और अनेकों जगह से इतना जर्जर हो गया कि यदि बरसात के पूर्व उचित मरम्मत नहीं हुआ तो सड़क और अधिक जर्जर होकर ग्रामवासियों के लिए भारी असुविधा उत्तपन्न करेगा। इस पंचायत के करतला विकासखण्ड के अंतिम छोर पर सुदूर वनांचल में स्थित होने के कारण संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा इसका गलत लाभ उठाकर सड़क निर्माण में भ्रष्ट्राचार किया गया जिसकी पोल इस बारिश में खुल गयी और हालिया अतिवर्षा में सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया। सड़क के टूटने से ग्रामवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और शिकायत कर अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही न होने से सवाल भी उठा रहे हैं।

Spread the word