October 5, 2024

हाथी के हमले दो महिलाओं की मौत, दो गंभीर

0 करील लेने गए थे जंगल, रास्ते में हाथी से हुआ सामना
0 मौके पर पहुंचे डीएफओ, दी गई तात्कालिक सहायता राशि

कोरबा।
कटघोरा वनमंडल में हाथियों का कहर बरपा है। जंगल में करील लेने गए ग्रामीणों से हाथी का सामना हो गया। हाथी के हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमले में दो ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत तत्काल मौके पर पहुंचे। मृतक के आश्रितों को तात्कालिक सहायता राशि 25000, 25000 रुपये प्रदान की गई है।

कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के समीप डंप एरिया में ग्राम कोरबी के रहने वाले एक ही परिवार के नरसिंह उनकी पत्नी राजकुमारी तथा बहन पुन्नी बाई व भांजा दीपक सिंह के साथ करील लेने गए हुए थे। इसी बीच हाथियों का दल वहां आ पहुंचा, जिसमें से एक हाथी ने राजकुमारी व पुन्नी बाई पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं नरसिंह व भांजा दीपक को घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा तथा घायलों को डायल 112 की मदद से पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल नार सिंह का उपचार जारी है तो वहीं दीपक सिंह को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत व रेंजर पोड़ी उपरोडा सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। डीएफओ ने घायलों का हाल जाना तथा मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। बता दें कि कटघोरा वनमंडल के केंदई, एतमानगर, पसान, कोरबी क्षेत्र में लगभग 45 से अधिक हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। ग्रामीणों की फसलों के साथ उनके मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। वन विभाग लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों को आगाह कर रहा, लेकिन ग्रामीण अपनी हठधर्मिता से लाचार होते हुए जंगल की ओर पुटु व करील लेने पहुंचते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

Spread the word