December 26, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में घुसा सांप, मची अफरा-तफरी

0 सर्प मित्र के रेस्क्यू के बाद विद्यार्थियों ने ली राहत की सांस
कोरबा।
जिले के एक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बेबी कोबरा विद्यालय में प्रवेश कर गया। सर्प मित्र के रेस्क्यू के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली।
मामला दर्री क्षेत्र के शिवनगर रूमगरा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का है, जहां रोजाना की तरह बच्चों की क्लॉस चल ही रही थी। अचानक एक शिक्षक की नजर प्रवेश द्वार के एक किनारे बैठे बेबी कोबरा सांप पर पड़ गई। भगाने की कोशिश किया तो फन फैला कर एक जगह बैठ गया। किसी अनहोनी की आशंका से डरे शिक्षकों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। जितेंद्र ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही, तब तक बच्चों को दूर रखने को कहा। थोड़ी देर बाद जितेंद्र सारथी विद्यालय पहुंचे और बड़ी सावधानी से बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर बच्चों के साथ शिक्षकों ने राहत की सांस ली। जितेंद्र ने बताया बड़े सांपों से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक छोटे (बेबी )सांप होते हैं। ये काटने पर पूरा जहर सामने वाले के अंदर छोड़ देते हैं, जबकि वहीं बड़े (व्यस्क) सांप अपना जहर सोच समझकर छोड़ते हैं।

Spread the word