शत-प्रतिशत बच्चों के विकास हेतु वजन त्योहार की अवधि में की गई वृद्धि
0 अब जिले में 25 सितंबर तक मनाया जाएगा वजन त्योहार
कोरबा। जिले में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी को दृष्टिगत रखते हुए वजन त्योहार की अवधि को 25 सितंबर तक के लिए बढ़ाई गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने वजन त्योहार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 13 सितंबर तक वजन त्योहार आयोजित किया जाना था, जिसकी समय सीमा में वृद्धि करते हुए अब 25 सितंबर तक बढ़ाई गई है। इसका उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना, बच्चों का डेटाबेस तैयार करना, कुपोषण कम करने हेतु कार्ययोजना बनाना तथा लक्षित बच्चों को चिन्हांकित करना है। बच्चों के वजन तथा ऊंचाई मापन का कार्य आंगनबाड़ी केंद्र स्तरीय दल की ओर से किया जाएगा। इस दल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच/पार्षद स्थानीय प्राथमिक शाला का एक शिक्षक निकटस्थ आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। दल गठन संबंधी आदेश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के अनुमोदन से जारी किया जाएगा तथा अंतर्विभागीय समन्वय हेतु अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि वजन त्योहार कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।