December 26, 2024

लव के नायब तहसीलदार बनने पर विधायक कंवर ने दी बधाई

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम रतिजा निवासी ग्राम सचिव रामशरण कंवर के पुत्र लव कुमार कंवर का नायब तसीलदार के पद पर चयन होने पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान, रमेश अहीर, पार्षद विनय बिंझवार व जय कंवर, उत्तम दुबे, सत्य सिंह कंवर आदि उपस्थित रहे।

Spread the word