March 25, 2025

पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा में मंच निर्माण के लिए जनपद सदस्य ने किया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा में मंच निर्माण के लिए जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर ने पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य राठौर ने कहा कि आज मंच निर्माण हो जाने से बच्चों को खेलकूद समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम में अब सुविधा होगी। मंच नहीं होने के कारण कई कार्यक्रम भी सही ढंग से नहीं हो पाते थे। अब मंच निर्माण हो जाने से अनेक प्रकार की सुविधाए मिलेगी। इस दौरान ग्राम के उप सरपंच शिवलाल यादव, चंदू यादव, विनोद राठौर, कृष्णा साहू, शारदा यादव, भुवन यादव, संकुल समन्वयक तरुण डिक्सेना, यासीन खान, शिव केंवट, विजय राठौर सहित शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word