November 25, 2024

साक्षरता का प्रचार करने आत्मानंद विद्यालय के बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दीपका में साक्षरता का प्रचार करने के लिए विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर टीआर जनार्दन विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में शिक्षा अनमोल धरोहर है। इस धरोहर को कोई भी व्यक्ति हरण नहीं कर सकता, इसलिए सभी को शिक्षा का महत्व समझते हुए बहुत अधिक मात्रा में शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। शिक्षा वहा शेरनी का दूध है जो जितना पिता है वह उतना ही दहाड़ता है, इसलिए शिक्षा का महत्व जीवन में सबसे ऊपर है। साक्षरता के साथ-साथ स्वच्छता पर भी बच्चों ने स्वच्छ भारत का संकल्प लिया। तिरंगा झंडा लेकर बच्चों ने साक्षरता कम मानव श्रृंखला बनाएं। इस संख्या के माध्यम से पूरे भारत में साक्षरता के प्रति लोगों में विश्वास और उत्साह जागृत हो, जिससे सभी शिक्षित हो। तिरंगे के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the word