December 23, 2024

सीजीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन 15 सितंबर को

कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन कुसमुंडा ने मांग पत्र सौेंपा था। इस मांग पत्र पर कोई चर्चा नहीं हो सकी है, जिसको लेकर बीकेकेएमएस के कार्यकर्ता 15 सितंबर को सीजीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। अब तक गेट मिंटिग किया जाता रहा है। सभी क्वारियों व एमटीके कार्यालय के सामने जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 सिंतबर को एक दिवसीय धरना किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर के नेतृत्व एवं 500 से अधिक कोयला कामगार मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारी जोर-शोर की जा रही है।

Spread the word