December 23, 2024

एसडीओ को जान से मारने की धमकी, खुद को किया कमरे में बंद

0 कटघोरा थाने में दर्ज किया गया एफआईआर
कोरबा।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी जाती रही। भयभीत एसडीओ ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में हुए घाटे को लेकर आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। उसके विरुद्ध कटघोरा थाना में अपराध पंजीबद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सतीश चंद पाण्डेय अनुविभागिय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक-1 कटघोरा में पदस्थ हैं। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनके द्वारा कटघोरा न्यायालय परिसर में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराये जा रहे शासकीय निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। न्यायालय परिसर कटघोरा में सीसी रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स बीआर कंस्ट्रक्शन डी वर्ग ठेकेदार, ग्राम चिताघुटरी रजकम्मा को पीडब्ल्यूडी संभाग कोरबा द्वारा निविदा पर दिया गया है, जिसका अनुबंध क्रमांक 35 डीएल 2023-24 है। इस कार्य को स्थल पर ठेकेदार प्रतिनिधि राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियल वाला के द्वारा किया जा रहा है। एसडीओ द्वारा 13 सितम्बर को न्यायालय परिसर के सीसी रोड के निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण के दौरान कार्यस्थल पर कराये जाने वाले कार्य में निम्न स्तर को देखते हुए कार्य आदेश में प्रावधानित क्रांक्रीट का कार्य मानक अनुपात एवं मोटाई में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु मौजूद ठेकेदार प्रतिनिधि राजू नारियलवाला को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया एवं किये गये कार्य में स्थल पर सुधार भी कराया गया। इसके बाद 14 सितंबर को सुबह लगभग 9.15 बजे एसडीओ शासकीय रेस्ट हाउस कटघोरा में अपने कमरे में नहाने की तैयारी कर रहा था कि परिसर में राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियल वाला आकर किसी अन्य व्यक्ति को फोन करके बोल रहा था कि तू अपने एसडीओ को बोल कि बाहर निकले, मैं आज उसे मारूंगा और यह भी बोल रहा था कि मेरा न्यायालय परिसर के सीसी रोड काम में बहुत नुकसान करा दिया है, उसे बिना मारे आज छोडूंगा नहीं, ऐसा कहते हुए गाली देते हुए एसडीओ के कमरे की ओर आ रहा था, तभी रेस्ट हाउस में स्टाफ शिवलाल यादव और श्याम साय पैकरा ने कमरा नं. 1 में होना बताया तो दरवाजा को लात से जोरदार मार कर खोलने हेतु धक्का देते हुए बोल रहा था कि निकल आज तुझे जान से मार दूंगा। चूंकि एसडीओ कमरा नं 4 में रुका था, तो अंदर से बंद कर लिया। एसडीओ ने घटना की सूचना अपने कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े को दिया, जिसने सूचना एसडीएम कटघोरा को फोन से दिया और एसडीएम ने थाना प्रभारी कटघोरा को सूचना दी। दो आरक्षक रेस्ट हाउस आए तब तक राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियल वाला वहां से भाग गया था। एसडीओ की रिपोर्ट पर राजू अग्रवाल के विरुद्ध धारा 294, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the word