March 24, 2025

अयोध्या की तर्ज पर बन रहा 101 फीट का पूजा पंडाल

कोरबा। कटघोरा के हाईस्कूल मैदान चौराहा के पास जय देवा गणेशोत्सव समिति की ओर से गणेश उत्सव का भव्य अंदाज इस बार हर किसी को आकर्षित करेगा। यहां कोलकाता से आये पारंगत कलाकार पंडाल तैयार कर रहे हैं। 101 फीट की ऊंचाई वाला भव्य पंडाल जिसे श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का मॉडल बनाया गया है, इसकी अद्भुत कलाकारी अभी से ही लोगों को मोहित कर रही है। इसके भीतर 21 फीट ऊंचाई भगवान गणेश के प्रतिमा भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विराजित होगी, मूर्ति नगर में लाई जा चुकी है। बताया गया कि विधि-विधान के साथ इसकी स्थापना की जाएगी। अनंत चतुर्दशी तक यहां पर भगवान गणेश की आराधना की जाएगी इस दौरान पूजा आरती अनुष्ठान के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रतिदिन करने की योजना बनाई गई है। उत्सव अपने आप में विशेष छाप छोड़े इसके लिए हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं।

Spread the word