सुधार कार्य के लिए पहुंचे जूनियर इंजीनियर पर हमला
कोरबा। विद्युत वितरण विभाग के जूनियर इंजीनियर पर हमला किया गया। लात-घुसे और बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी गई।
बताया जा रहा है कि कनिष्ठ यंत्री संदीप मानिकपुरी जो कि कोरबा सर्किल के बरपाली क्षेत्र में सेवारत है। सोहागपुर के उमरेली इलाके में लाइट गुल होने की शिकायत आई थी। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में बिजली नहीं थी। शिकायत मिलने पर इलाके के जूनियर इंजीनियर संदीप मानिकपुरी विद्युत अमले के साथ बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उमरेली पहुंचे। वे अपना काम कर ही रहे थे कि वहां कुछ लोग पहुंचे और उनसे हुज्जतबाजी करने लगे। विवाद बढ़ा और ग्रामीणों ने इंजीनियर संदीप मानिकपुर पर हमला कर दिया। संदीप ने कहा कि हम आपकी समस्या दूर करने ही आए हैं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। संदीप का आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने न सिर्फ उन पर लात-घुसों की बारिश की, बल्कि गमछे से उनका गला घोटने की भी कोशिश की गई। संदीप ने बताया कि वह किसी तरह भाग कर पास में संचालित एक क्लीनिक में घुस गए तब जाकर उनकी जान बची। घटना की सूचना मिलने पर 112 की टीम भी मौके पर पहुंची मगर ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिस की टीम से भी बदसलूकी कर दी। 112 की टीम ने किसी तरह घायल जूनियर इंजीनियर संदीप मानिकपुरी को गाड़ी में बिठाकर वहां से बाहर निकले। संदीप ने उरगा थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की है। अब देखना होगा कि सीएसईबी के जूनियर इंजीनियर पर जानलेवा हमला करने वालों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।