December 23, 2024

विश्वकर्मा जयंती पर्व पर भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन संघ ने निकाली बाइक रैली

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन हरदीबाजार, रेंकी, मलगांव ने बाबा विश्वकर्मा की जयंती पर राठौर धर्मशाला में बैठक आहूत की। हरदीबाजार सत्यदेव मंदिर परिसर में बाबा विश्वकर्मा की चित्र पर पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। तत्पश्चात बाबा विश्वकर्मा का नारा लगाते हुए बाइक रैली निकाली गई, जो हरदीबाजार से होते हुए ग्राम रेकी पहुंच समाप्त हुई। यहां प्रसाद रूपी खीर पूड़ी, बूंदी प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश मंत्री सोनू राठौर, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी एवं भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन संघ संरक्षक जयपाल सिंह, जोहन पटेल, अध्यक्ष उमेश राठौर, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, सचिव लाला राठौर, मीडिया प्रभारी नरेश चौहान सहित ड्राइवर यूनियन भू-विस्थापित के सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संगठन को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहा है।

Spread the word