December 23, 2024

ऑटो पार्ट्स संघ हरदीबाजार व सरईसिंगार ने की देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ऑटो पार्ट्स संघ हरदीबाजार एवं सरईसिंगार की ओर से अंबे ऑटो पार्ट्स के समीप भगवान देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा को विराजमान कर महाराज सुमित शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कराया गया। इस दौरान ऑटो पार्ट्स संघ के समस्त संचालक उपस्थित रहे। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदीप राठौर, विवेक डिक्सेना, बाबा खान, विपिन राठौर, दीपक गुप्ता, भोलू महंत, विजय थवई, मोहित राम, श्रवण पटेल, अजय तंवर, रंजीत राठौर, फूलचंद, बबलू, मनहण पटेल, रमाशंकर, मुकेश यादव, राहुल राठौर, आरिफ खान, भगत सहित ऑटो पार्ट्स संचालक उपस्थित रहे।

Spread the word