March 25, 2025

भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने किया श्रमिकों का सम्मान, बनाया आयुष्मान कार्ड

कोरबा। 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाती है। इसी क्रम में कोसाबाड़ी मंडल ने रविवार को रिस्दी के सामुदायिक भवन में श्रमिक बंधुओ का सम्मान किया। साथ ही उनको भारतीय जनता पार्टी की श्रमिकों के हित में किए जाने वाले कार्य को बताया। उनके लिए चालू की गई जीवन बीमा योजना के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर मोबाइल एप के माध्यम से श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उनको उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के साथ जोगेश लांबा, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, ज्योति वर्मा, मंजू सिंह, सुमन सोनी, रमा मिरी, निर्मला चक्रधारी, प्रकाश अग्रवाल, राजेश सोनी, चंदन सिंह, दौलत राम चक्रधारी, बलदेव दीवान, मिलन दास के साथ रिस्दी के आम नागरिक व श्रमिक उपस्थित रहे।

Spread the word