December 25, 2024

पूर्व माध्यमिक शाला मुरली में पेंटिंग व कविता लेखन स्पर्धा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरली में वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 वीरता पुरस्कार के संबंध में पेंटिंग, कविता, कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6वीं से 8 वीं के छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग सभी छात्राओं की देखने लायक थी। छात्राओं ने बहुत ही सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाई। इसमें राजू दास कक्षा 8वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सालिनी, संदीप, मोनिका, भुमिका कविता लेखन में श्रेष्ठ रहीं। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में सरपंच राजमति दशरथ कंवर, एसएमडीसी अध्यक्ष गुलाब सिंह व संस्था के शिशुपाल प्रभाकर, भारद्वाज, खूंटे, जांगड़े, श्वेता पटेल, ध्रुव तथा ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the word