December 23, 2024

पूर्व माध्यमिक शाला मुरली में किया गया पौधारोपण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरली में पदस्थ शिक्षक रमेश कुमार जांगड़े के जन्मदिवस के अवसर पर शाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक रमेश कुमार जांगड़े के जन्मदिवस पर बच्चों ने केक काटकर उपहार भेंटकर बधाई दी एवं पौधारोपण किया।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रूपनारायण चंद्र व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बांकी साइड मास्टर ट्रेनर मतदाता जागरूकता कटघोरा विधानसभा, डॉ. सुरेंद्र खूटे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा मास्टर ट्रेनर मतदाता जागरूकता कटघोरा 22, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजमति दशरथ कंवर सरपंच ग्राम पंचायत मुरली, एसएमसी अध्यक्ष गुलाब कंवर, रूकेश पटेल, मनभावन नेताम, अमर दास, परदेसी, डीपी कोराम, शिक्षक स्टाफ शिशुपाल प्रभाकर, प्रकाश चंद भारद्वाज, रमेश कुमार जांगड़े, पूनाराम खूंटे, सालिक राम ध्रुव, श्वेता पटेल, दिलहरन, चंद्रमा पावले, नीला पावले, शिवकुमारी पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा जगत, मेहरून निशा, पूर्व छात्र कुमारी चंचल, राज कुमारी, चंचल राज, सुमित्रा जगत, सावित्री जगत, कविता यादव, सानिया जगत, आयुषी, श्याम, साक्षी पटेल, कुसुम पोर्ते, धनेश्वरी पोर्ते, रितिमा, वर्षा कंवर, रजनी यादव, निकिता महंत, आराधना मरावी, प्रिया पटेल, पुष्पा पटेल, राजू दास, संदीप, शालिनी, मोनिका, भूमिका, दिव्या, प्रभा, पल्लवी, याचिका, देविका, अंजनी सहित छात्र-छात्राएं व ग्राम के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Spread the word