March 25, 2025

मां सिद्धिदात्री गणेश सेवा समिति बांकी ने झूले में विराजमान गणेश की प्रतिमा स्थापित की

कोरबा (बांकीमोंगरा)। मां सिद्धिदात्री गणेश सेवा समिति बांकीमोंगरा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य केदारनाथ का पंडाल का निर्माण कराया है, जिसमें प्रथम पूजनीय गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। समिति के सभी सदस्यों के अथक परिश्रम और मेहनत से यह संभव हो पाया है। इस बार गणेशजी की प्रतिमा झूले में विराजमान हैं जो आकर्षक हैं। गणेशजी का दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Spread the word