December 23, 2024

शिवनाथ एक्सप्रेस का पेयरिंग रैक दिल्ली से वापस नहीं आई, इधर ट्रेन कई घंटे लेट

कोरबा। एसईसीआर यात्री सुविधाओं के बजाय माल लदान, ट्रेनों को रद्द करने व देरी से चलाने का रिकॉर्ड बना रहा है। मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। अब नई समस्या आ गई है।
शिवनाथ एक्सप्रेस की पेयरिंग रैक को गोंडवाना एक्सप्रेस बनाकर दिल्ली भेजा गया था। इसी रैक को आर्मी स्पेशल बनाकर दिल्ली से हिमाचल भेज दिया गया। इधर गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस चार-पांच दिन से 5-7 घंटे देरी से चल रही है। इसमें एक नई दिक्कत आने वाली है। ट्रेन को इतवारी से गेवरारोड तक चलाना है। अब रैक एक्सचेंज नहीं होगा। वहीं जिस रैक को गोंडवाना एक्सप्रेस बनाकर दिल्ली भेजा गया था, वह मंगलवार तक वापस नहीं आया था। बिलासपुर जोन में पिछले दो साल में चुनिंदा ट्रेनें की समय पर आई हैं। जोन की सिर्फ दो ट्रेन गेवरारोड-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी का हाल ही देख लें, तो पिछले दो साल में ये दोनों ट्रेन एक भी दिन समय पर नहीं आई। इसको बिलासपुर से सही समय पर चलाने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक पेयरिंग रैक तैयार किया था।

Spread the word