December 24, 2024

कोयला पेंशनरों को न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन देने पर लगेगी मुहर

कोरबा। कोयला सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में 27 सितंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) ट्रस्टी बोर्ड की बैठक में कोयला पेंशनरों को न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन देने पर मुहर लगेगी। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव लाया जाएगा। न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये करने को लेकर पिछले दो बैठक से बोर्ड में विचार किया जा रहा है। ट्रस्टी बोर्ड के सदस्यों के साथ सीएमपीएफओ प्रबंधन सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है। ऐसा होने से एक हजार से अधिक पेंशनरों को आर्थिक लाभ होगा। मिनिमम 1000 रुपये पेंशन देने से सीएमपीएफओ पर सालाना 50 से 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। मालूम हो कि वर्तमान में साढ़े पांच लाख से अधिक पेंशनर है, जिनमें एक लाख से अधिक को एक हजार रुपये से कम पेंशन मिलती है। कई पेंशनरों का आज भी 49 रुपये पेंशन मिल रही है। कोल माइंस पेंशनर्स एसोसिएशन लंबे समय से पेंशन में रिवीजन करने के साथ प्रत्येक तीन महीने पर महीने वाला महंगाई भत्ता को जोड़कर भुगतान करने की मांग करता आ रहा है। कोयला सचिव सह सीएमपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में 27 सितंबर को सीएमपीएफओ ट्रस्टी बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में होगी। बैठक में पेंशन फंड की मजबूती के अलावा न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपए करने का प्रस्ताव है।

Spread the word