March 25, 2025

सर्वमंगला-कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग में बेतरतीब खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्रवाई

0 83 वाहनों से 61300 रुपये जुर्माना वसूला गया
कोरबा।
कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी कोरबा शशिकांत कुर्रे के नेतृत्व में गुरुवार को सर्वमंगला-कुसमुंडा-इमलीछापर मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरूस्ती, हेतु तहसीलदार दर्री कोरबा और कुसमुंडा थाने की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की। आरटीओ कोरबा कुर्रे ने बताया कि इन मार्गों में नो पार्किंग एरिया व बीच सड़क में बेतरतीब खड़े, यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले 83 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 61,300 रुपये शास्ति राशि वसूल की गई। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने व सड़क पर जाम न लगाने की समझाइश भी दी गई। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Spread the word