December 24, 2024

20 हजार मोतियों से बनी गणपति प्रतिमा की क्षेत्र में हो रही चर्चा

कोरबा। शहर में 20 हजार मोतियों से गणपति की खास प्रतिमा तैयार की गई है। इस खास प्रतिमा को सीतामढ़ी क्षेत्र में तैयार किया गया है। कोलकाता के कारीगर शंकर मंडल ने इसे तैयार किया है, जो सीतामढ़ी क्षेत्र में ही रहते हैं। पूरे क्षेत्र में इस खास प्रतिमा की चर्चा है।
कारीगर शंकर मंडल पिछले 35 सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। शंकर अलग-अलग त्योहारों में मूर्तियां तैयार करते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी में मोती के गणपति उन्होंने तैयार किया है। ये प्रतिमा काफी खूबसूरत है। प्रतिमा की खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है। गणेश प्रतिमा का निर्माण करने में शंकर ने 20 हजार मोतियों का उपयोग किया है। मूर्ति को देखने दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। मूर्तिकार शंकर ने बताया कि मोती वाले गणेश प्रतिमा बनाने का आइडिया उन्हें काफी पहले से आ चुका था। इस बार गणेश चतुर्थी में उन्होंने इसे तैयार किया। दो हफ्ते का समय निकालकर सामान्य मूर्तियों से अलग मोती वाले गणेशजी का निर्माण किया। इस प्रतिमा को बनाने में लगभग 20 से 22 हजार रुपये खर्च हुए हैं। इसमें 20000 मोतियों का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि मूर्ति देखने में बेहद आकर्षक लग रही है। लाइट और कपड़े के साथ-साथ सजावट के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।

Spread the word