कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने कार्यकर्ता कस लें कमर : पुरुषोत्तम
0 देवरी में कार्यकर्ता सम्मेलन व वनभोज, कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार, कटघोरा विधानसभा में कांग्रेस का विधायक निश्चित ही विकास के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आई न भविष्य में आने देंगें। इसके लिए आज से अभी से हम सब को मिलकर, एक होकर गांव में क्षेत्र में कमर कस बूथ स्तर में जमीनी स्तर में काम करने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भूपेश सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में काम किया और कर रही है। सभी की आर्थिक स्थिति बदली है, रोजगार के नये अवसर पैदा किए हैं, गोबर से लोग पैसे कमाकर अपनी जरूरतें पूरी की है और कर रहे हैं। देश की पहली और एकमात्र सरकार है जो गोबर खरीदी कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अलख ला दी है।
उक्त बातें कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम देवरी में आयोजित सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन व वन भोज कार्यक्रम में कही। इस सम्मेलन में आसपास के लगभग 8-10 गांव के 500 सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिसमें महिला, युवा व बुजुर्ग शामिल होकर अपनी-अपनी भूमिका निभाने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश है तो भरोसा है और कटघोरा विधानसभा में विधायक पुरुषोत्तम भैया है तो विकास है। यह आयोजन कुलदीप राठौर राजीव मितान समन्वयक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की अगुवाई में की गई थी, जहां वन भोज की भी व्यवस्था की गई थी। सम्मेलन में मुख्य रूप से बृजमोहन जायसवाल, शिवा निर्मलकर, भुवन पाल, दिलीप, शिवनारायण, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा, मिरनाल, दीपेश यादव, मनोज यादव एवं सत्या कंवर सहित सैकड़ों सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित थे।