December 23, 2024

बोईदा में राजीव युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित शिविर में 50 युवाओं ने किया रक्तदान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा में रविवार को संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन राजीव युवा मितान क्लब की ओर से पंचायत भवन में किया गया। शिविर में लगभग 50 युवाओं ने रक्तदान किया। राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने आगे आकर इस अभियान को अपने अथक प्रयास से सफल किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार उपाध्यक्ष जनक राम पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कौशल श्रीवास, सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, दुर्गेश मरावी, कमलेश साहू, चन्द्रिका श्रीवास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष शेखर पटेल, कोषाध्यक्ष निर्मल पटेल, कटघोरा विधानसभा महासचिव अमन श्रीवास, मनीष पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, ओमकार मरावी, बिरेंद्र मरावी, बिरेंद्र पटेल सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word