September 12, 2024

“न्यूज़ एक्शन की खबर का बड़ा असर” जर्जर सड़को की खबर को प्रमुखता उठाने के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में, चंद घंटों में ही जर्जर सड़को की मरम्मत शुरू

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़को की अत्यंत जर्जर स्थिति और इन गड्ढो में राहगीरों के रोज दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के प्रकाशित होने के कुछ घण्टे बाद ही “न्यूज़ एक्शन” की खबर का जबरदस्त असर होते दिखा हमारी टीम के द्वारा जर्जर हो चुके इन सड़कों का जैसे ही मुआयना किया गया और आम नागरिकों को होने वाले परेशानियों को समझ के “न्यूज़ एक्शन” के द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया जिसके बाद कुम्भकर्णीय मुद्रा में सोए हुए जिम्मेदार अधिकारी एकाएक नींद से जागे और आनन फानन में इन सड़कों के जान लेवा गड्ढो की मरम्मत करने के लिए सम्बंधित विभाग के द्वारा मटेरियल भेजवा कर कार्य शुरू करवाया गया।

गौरतलब हो कि भले ही मुंगेली जिला मुख्यालय कहलाता है लेकिन जिस तरह से यहां विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली है उससे ये जिला मुख्यालय ना होकर किसी पंचायत का मुख्यालय ज्यादा लगता है नगर के चारो दिशाओं की जो सड़के है उसकी हालत बद से बत्तर है और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर सड़को की जर्जर हालत के चलते रोज दुर्घटना के शिकार होते हैं और इसको लेकर अगर कोई शिकायत की जाए तो जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा नए सड़क के स्वीकृति होने के उपरांत सर्व सुविधा युक्त सड़के मिलने का अपना रटा रटाया जावब देकर आम लोगो को कार्यालयों से चलता कर देते हैं लेकिन सवाल यही उठता है कि आखिर ये सड़के कब तक नए बनेंगे और आखिर कब तक आम लोगों के समस्याओं का अंत होगा भले ही आज विभागीय अधिकारियों के द्वारा खबर प्रकाशित होने के बाद इन सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है लेकिन लोगो के ये भी कहना है कि जो कार्य अभी किया जा रहा है उस कार्यो को पहले कर दिया जाता तो ना जाने कितने लोग अनावश्यक परेशान ना होते और ना ही लोग दुर्घटनाग्रस्त होते जबकि इन सड़कों के मेंटनेंस को लेकर शासन के द्वारा संबंधित विभागों के पास लाखों रुपयों का फंड जारी किया जाता है लेकिन नगर के सभी सड़को का इस तरह जर्जर हालात है तो शासन के द्वारा जारी किए जा रहे लाखों रुपयों के फंड का आखिर कहाँ उपयोग हो रहा है इस सवाल का जवाब आज के समय मे हर नागरिक जानने के लिए बेताब है।

असर वाली खबर 👇

Spread the word