November 22, 2024

एकजुटता के साथ कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधि को मिलेगा बढ़ावा : लखनलाल

0 देवांगन समाज ने किया माता परमेश्वरी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हजारों देवांगन बंधु हुए शामिल
0 मेधावी छात्र-छात्राओं व श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

कोरबा।
देवांगन कल्याण समाज जिला कोरबा का माता परमेश्वरी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम बिजली उत्पादन कंपनी कोरबा के पूर्व सीनियर क्लब में आयोजित किया गया। इसमें देवांगन समाज के प्रदेश के एवं जिले के हजारों लोग उपस्थित हुए। देवांगन समाज स्वजातीय बंधु के युवा छात्र-छात्राओं बोर्ड स्तरीय विशेष योग्यता खेलकूद एवं जन भागीदारी तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने कोरबा में भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में देवांगन समाज प्रदेश कल्याण के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, महासचिव परसराम देवांगन एवं पूर्व महापौर पूर्व विधायक भाजपा कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन, बुनकर हथकरघा उद्योग अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन, छत्तराम देवांगन, रवि देवांगन, कोरबा देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, महासचिव सनत देवांगन व विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनकर उद्योग के साथ-साथ शिक्षा खेल सामाजिक गतिविधि में देवांगन समाज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। समाज की एक जुटता के साथ कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सामाजिक सम्मेलन की आवश्यकता होती है। यह कार्यक्रम निश्चित ही समाज के समुचित विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप देवांगन की ओर से नि:शुल्क शिकलिंग जांच कराया गया। कोरबा जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने स्वागत भाषण दिया। समाज के उत्थान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए। कार्यक्रम से स्वजातीय बंधुओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर गोविंद देवांगन, मनोहर देवांगन, पंकज देवांगन, झखेंद देवांगन, मोती देवेन्द्र, महेंद्र देवांगन, भुवनेश्वर, श्याम नारायण, दुष्यंत, छेदीलाल, यशवंत देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद देवांगन एवं समापन की घोषणा पंकज देवांगन ने की।

Spread the word