November 22, 2024

हथियों से बचने की छत्तीसगढ़िया अंदाज में दे रहे सलाह

कोरबा। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों से बचाव को लेकर वनमंडल कई कदम उठा रहा है। इस कड़ी में अब वन विभाग ने छत्तीसगढ़ी अंदाज का सहारा लिया है, जिसके माध्यम से लोगों को हाथियों से बचाव के उपाय बता जा रहे हैं।
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में अपने वनकर्मियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्क करते या बचाव के बारे में बताते हुए सुना या देखा होगा। कोरबा जिले में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वनकर्मी नाचा दल यानि की डांस ग्रुप को गांव-गांव में ले जाकर देसी अंदाज में पारंपरिक नृत्य और बोल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। हाथियों से जान माल बचाने यह अनूठी पहल कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल की है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे गाजे के साथ घूम रहे हैं और लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया धुन और छत्तीसगढ़िया लोकनृत्य के साथ छत्तीसगढ़िया बोल को गाने में बदलकर हाथी से बचाने की उपायों को बता रहे हैं। वक्त बे वक्त जंगल में न जाने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालय का ही उपयोग करने, हाथी को आबादी या खेतों की ओर जाने पर खुद से दूर रखने छेना या कंडे जलाकर उसमें मिर्च का इस्तेमाल करने की सीख दी जा रही है।

Spread the word