December 23, 2024

पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने किया जनसंपर्क, भाजपा का समर्थन कर सेवा और सुशासन की सरकार बनाने लोगों से की अपील

कोरबा। पूर्व महापौर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम राताखार में जनसंपर्क एवं गेरवा घाट में जनसंपर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
अमरैयापारा के पास सुकेश फाइनेंशियल फ्लानर का शुभारंभ कर पंप हाउस कोरबा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सभा को संबोधित कर कहा कि यह चुनाव धन बल और जन बल के बीच की है। आप सभी जन बल को समर्थन देकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करें।

निश्चित तौर पर कोरबा में भाजपा की सेवा सुशासन की संकल्प को पूरा करना है। प्रदेश की भूपेश सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर सत्ता में बैठी और इनके पिछले 5 साल के कार्यकाल से पूरा प्रदेश बदहाली का दंश झेल रहा है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। कांग्रेस के कुशासन ने प्रदेश को अपराधगढ़ बना दिया। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, हत्या खुलेआम हो रही है। यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। मैं आप सब से अपील करता हूं कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। कोरबा में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन कर स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त कोरबा बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विभिन्न स्थानों में सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Spread the word