December 23, 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 6 मवेशियों की मौत

कोरबा। बारिश का मौसम जाते-जाते अपना कहर बरपाता जा रहा है। मंगलवार को गरज-चमक के बीच रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई। इस बीच सर्वमंगला मंदिर के पास सोनपुरी में आकाशीय बिजली गिरी। मैदान में चर रहे मवेशी गाज की चपेट में आ गए। इससे 6 मवेशियों की मौत हो गई। पशुओं की मौत से पशुपालकों को नुकसान पहुंचा है। जिले में लगातार मौसम परिवर्तन और आकाशीय बिजली गिरने से घटनाएं घटित हो रही है। इसकी चपेट में कई व्यक्ति भी आ रहे हैं। बीते दिनों जिला जेल में गाज गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए थे। साथ ही मंगलवार को गाज गिरने की घटना में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी। इससे पूर्व एसईसीएल खदान में गाज गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Spread the word