November 22, 2024

आचार-व्यवहार से स्वच्छ और स्वस्थ रहें तो होगा उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण

0 आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय विशेष कार्यशाला
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उतरदा में डॉ. प्यारे लाल आदिले प्राचार्य जेबीडी विज्ञान एवं कला महाविद्यालय कटघोरा के मुख्य आतिथ्य में एकदिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में की शुरुआत मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद, छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरुषों के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने राज गीत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रार्थना गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अतिथि तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वयंसेवकों ने पुष्पगुच्छ एवं एनएसएस बैज लगाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. आदिले ने समस्त स्वयंसेवकों को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता, मिलेट्स जागरूकता, किशोर पोषण आहार जागरूकता तथा नशामुक्ति संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान किया।
संस्था के व्याख्याता अनुज कुमार जांगड़े ने स्वच्छ माटी, स्वच्छ जन तथा स्वच्छ संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा कि यदि हम तन, मन, धन एवं समस्त अचार एवं व्यवहार से स्वच्छ और स्वस्थ रहें तो निश्चित ही एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण होगा। वरिष्ठ व्याख्याता पी खांडे ने मतदान के लिए निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया तथा कहा कि अपने आसपास के कम से कम 5 से 10 मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्राचार्य पीपी अंचल ने छात्र-छात्राओं को मुख्य वक्ताओं के बातों को अनुसरण करने के लिए कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन ने स्वयंसेवकों को भविष्य के कार्य योजना के बारे में बताया।
कार्यक्रम में व्याख्यात उत्तम सिंह मरावी, घनश्याम प्रसाद भास्कर, राजेन्द्र कैवर्त, कर्मचारी प्रभात मिश्रा, हरिशंकर श्रीवास, रामतिल्ला एवं स्वयं सेवक विनीता कांत, नीलाक्षी टंडन, अन्नपूर्णा जगत, निखिल मरावी, नेहा नेताम, राज मरावी, अभिलाषा मीरी, मुस्कान यादव, दीपांजलि, उर्वशी कान्हा, जितेश सहित विद्यालय के अन्य स्वयंसेवक उपस्थित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों कर्तव्यों एवं कार्य योजना को जाना।

Spread the word