December 23, 2024

कोरबा पहुंचने पर शिवनाथ का एक्सप्रेस स्टाफ का स्वागत

कोरबा। शुक्रवार को शिवनाथ का एक्सप्रेस के रूप में प्रथम बार कोरबा रेलवे स्टेशन में आगमन हुआ। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस के रूप में ट्रेन का विस्तार कोरबा तक किए जाने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से यह मांग क्षेत्रवासी करते रहे हैं, जिसके पूरा होने से कोरबा क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। नागरिक जन सेवा समिति के सदस्यों ने ट्रेन स्टाफ का स्वागत किया।
रेलवे प्रशासन ने कोरबा क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन नंबर-18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस का विस्तार 29 सितंबर से कोरबा स्टेशन तक किया है। इस गाड़ी का कोरबा स्टेशन तक विस्तार करने से अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा व कोरबा स्टेशन के यात्रियों को इतवारी जाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इतवारी से नागपुर की दूरी कम होने के कारण इस गाड़ी से लोग इतवारी स्टेशन तक यात्रा कर अन्य माध्यमों से नागपुर तक की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। साथ ही नागपुर से इतवारी तक यात्रा कर इस गाड़ी से कोरबा तक की यात्रा भी आसान हो गई है। हर वर्ग के यात्रियों को इस गाड़ी में यात्रा करने की सुविधा भी प्राप्त हो रही है। इस ट्रेन का कोरबा स्टेशन तक विस्तार होने से इस मार्ग के सभी वर्ग के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा प्राप्त हो रही है। इस संबंध में रेल संघर्ष समिति कोरबा के संयोजक व रेल मामलों के जानकार रामकिशन अग्रवाल ने कहा कि शिवनाथ एक्सप्रेस को कोरबा तक विस्तार दिए जाने से जिले के व्यापारियों को बेहतर व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने में मदद मिल रही है, जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के लोगों को प्राप्त होगा। इस गाड़ी के विस्तार होने से इस क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। रेलवे प्रशासन से उपलब्ध कराई गई इस सुविधा से सभी को बड़ी राहत मिली है। शिवनाथ एक्सप्रेस के कोरबा तक बिना रुकावट विस्तार होने की खुशी भी जाहिर की गई, जिसके तहत नागरिक जन सेवा समिति कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी व अन्य पदाधिकारियों ने ट्रेन चालक का फूल माला, श्रीफल से स्वागत व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया और अपनी खुशी का इजहार करते उपस्थित सभी पदाधिकारी, आमजन का मुंह मीठा कराते हुए अन्य यात्री सुविधाओं की जल्द से जल्द व्यवस्था होने की कामना की।
इस अवसर पर नागरिक जन सेवा समिति अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, पदाधिकारियों में दिलीप अग्रवाल, सिमरन कौर, लता बौद्ध, जगदीश पटेल, अनिल कोडवानी, मंसूर शेख, अशोक अग्रवाल, पवन सिन्हा, राजकुमार दुबे, अजय शर्मा, राजीव शर्मा, संजीत सिन्हा, सत्या जायसवाल, उमेश बोधानी, ऑटो संघ से मो. ताज अली, अजय चौहान, दिलीप चौहान, आरपीएफ रेलवे के एसआई आर.एस. चंद्रा, एएसआई एस.के. शर्मा, कुली संघ, अन्य संगठन एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Spread the word