November 23, 2024

ग्राम उतरदा, नेवसा व मुरली में 34.90 लाख के विकास कार्यों का कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भूमिपूजन किया

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के नवाडीह, नेवासा व मुरली में 34 लाख 90 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया। इस दौरान विधायक कंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ प्रदेश में किऐ जा रहे विकास कार्यों को बताया और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यों को भी साझा किया।

ग्राम नेवसा में 11.50 लाख की लागत राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण व विधायक मद से होना है। वहीं ग्राम उतरदा में 10.40 लाख की लागत से ग्राम के सीसी रोड मुख्यमंत्री समग्र योजना से निर्माण कार्य होना है। ग्राम मुरली में 13.00 लाख की लागत से ग्राम के विभिन्न मंच निर्माण 1.50 लाख, मसूरियापारा में विधायक मद से सीसी रोड निर्माण कार्य राम कंवर घर की ओर 5.20 लाख समग्र विकास योजना, सीसी रोड चवन घर से मक्खन घर की ओर 2.60 लाख मुख्यमंत्री समग्र योजना, विद्यालय जिन्हें प्राथमिक शाला डिपरापारा 2.00 लाख विधायक मद से निर्माण कार्य होगा। इस दौरन जनक पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार, राम पटेल उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, संयुक्त महामंत्री चंद्रहास राठौर, कौशल श्रीवास (महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), उतरदा सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उतरदा पटवारी गोविंद कंवर, मनहरण ठाकुर, मुकेश बर्मन, नेवासा उप सरपंच शिवलाल यादव, हेमलाल राठौर, हबीब खान, विनोद राठौर, शारदा यादव, सुखनंदन बर्मन, शुभम् शुक्ला, ऋषिकेश चौहान, भागबली पटेल, संतोष राठौर, कंचन बाई, रामनारायण पटेल, घासीराम नायक, नंदराम पटेल, जलाल पटेल, हर प्रसाद पटेल, सरपंच प्रतिनिधि दशरथ सिंह कंवर, विदेशी सिंह कंवर, पदुम कंवर, रामशरण कंवर, बसंती बाई कंवर, चित्रपाल श्रीवास, फिरन कुमार, कीर्ति कुमार मरावी, ठंडाराम चौहान, बुधराम चौहान, द्वारिका यादव, विनोद पटेल सरिता भारद्वाज, विमला बाई, सरोज कुमार एवं मनोज बंजारे समस्त बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the word