December 24, 2024

माकपा ने की घुड़देवा से पंखादफाई तक बसे गरीबों के बेदखली आदेश पर रोक लगाने की मांग

0 दर्री तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर प्रभावितों ने मांगा बसाहट
कोरबा।
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा रेलवे दफाई, जेठूदफाई, सेंद्रीदफाई, पंखादफाई, भक्तुदफाई तक 50 साल से अधिक समय से सैकड़ों गरीब भूमिहीन आम जनता निवास करते आ रहे हैं। दर्री तहसीलदार ने इन स्थानों में निवासरत गरीब भूमिहीन जनता को एक सप्ताह में घर छोड़ने का आदेश दिया है। इससे वहां निवासरत लोग मानसिक रूप से प्रताड़ित और भयभीत हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में बेदखली आदेश से प्रभावितों ने दर्री तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बेदखली आदेश को रोकने की मांग की है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि गरीब भूमिहीन जनता को बिना नए जगह बसाये उन्हें बेदखल करने के आदेश से प्रशासन का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिसका माकपा विरोध करती है। माकपा नेता ने कहा की गरीब भूमिहीन जनता रोजी मजदूरी कर किसी तरह से कच्चा मकान बनाकर 50 साल से अधिक समय से इस जमीन पर बसकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। किसी के पास रहने के लिए अन्य कोई जगह नहीं है। माकपा ने बेदखली आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए किसी को भी हटाने से पूर्व उन्हें बसावट की सुविधा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा से भी पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने की मांग की है। माकपा ने कहा कि जबरन बेदखल करने की कोशिश की गई तो माकपा सड़कों पर उतर कर विरोध भी करेगी।

Spread the word