March 18, 2025

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कॉलेजों में जाकर छात्रों से मिले

कोरबा। एनएसयूआई कोरबा ग्रामीण जिला अध्यक्ष पाली-तनाखर विधासभा क्षेत्र में लगातार 3 दिन से स्कूल व कॉलेजों में जाकर छात्रों से मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान भी तत्काल किया। बहुत से छात्रों के परिवार के लोगों को ब्लड की आवश्यकता थी, उनसे तत्काल ब्लड भी उपलब्ध कराया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छात्र हित में किए गए कार्यों को छात्र-छात्राओं अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एनएसयूआई के कुसुम, अंजली, नंदलाल पटेल, रमेश पटेल, निखिल सोनी, अमन चौहान, हिमांशु श्रीवाश और एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।

Spread the word