December 24, 2024

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में पहुंचे हाथी, लगा रहा जाम

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के चोड़धवा गांव के समीप कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में लगभग शाम 7 बजे हाथियों के झुंड को सड़क पार करते देखा गया। इस दौरान मार्ग के दोनों छोर में आवागमन आधे घंटे तक बाधित रहा। 45 की संख्या में हाथियों के निकटवर्ती जंगल में डेरा डालने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। दल में शावक भी शामिल हैं। हाथियों का विचरण इस क्षेत्र में लगातार बना हुआ है। जिस तादाद में हाथियों की संख्या वन क्षेत्र में बढ़ रही है, उसकी तुलना में सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। रहवासी क्षेत्र में मकान तोड़ने और फसल नुकसान की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।

Spread the word