December 24, 2024

जन आकांक्षाओं को करेंगे पूरा, भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा भरपूर जन आशीर्वाद

कोरबा। पूर्व महापौर भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन का जनसंपर्क पदयात्रा निरंतर जारी है। उन्होंने सोमवार को कोरबा मंडल के शारदा विहार, अमरैयापारा में गली-गली पैदल चलकर लोगों से भाजपा को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया।
जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने विभिन्न समस्याओं से लखनलाल देवांगन को अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंनेे कहा कि आप सभी के जन आशीर्वाद से निश्चित तौर पर जन आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। कोरबा में चाहे सड़कों की बात हो, बिजली की बात हो, स्थाई पट्टा देने की बात हो या पानी की, इन सभी मुद्दों का निराकरण पहली प्राथमिकता रहेगी। जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ कोरबा मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग समर्थन कर साथ-साथ चल रहे हैं

Spread the word